Events and Activities Details |
NSS one day camp, 21-09-2024
Posted on 24/09/2024
राजकीय महाविद्यालय इसराना में मतदाता जागरूकता थीम पर किया एक दिवसीय एन एन एस कैंप का आयोजन*
आज दिनांक 21/09/2024 को राजकीय महाविद्यालय इसराना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका थीम "मतदाता जागरूकता एवं मतदान व्यवहार " रहा । इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता व इस ओर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था।प्रातः कालीन सत्र में प्राचार्य डॉ बैलेंदर गुलिया ने स्वयंसेवकों को सामाजिक सेवा के महत्व और नैतिक जिम्मेदारियां के बारे में जानकारी दी।शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार ने किया। NSS प्रभारी सुनील कुमार ने वालंटियर्स को मतदान के महत्त्व के बारे बताते हुऐ प्रत्येक मत को निर्णायक बताया। मत को लोकतंत्र का आधार बताया। इस सन्दर्भ में सरकार द्वारा चलाये गए विभिन्न कार्यकर्मों जैसे स्वीप गतिविधियां, टोलफ्री no 1950, मत सम्बन्धी विभिन्न दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी दी। कई वालंटियर्स ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर डॉ दिनेश, डॉ संदीप ने स्वयं सेवकों को मतदान सम्बन्धी अधिकार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी व उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया। दोपहर के समय स्वयंसेवकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। स्वयं सेवकों ने सांयकालीन सत्र में आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई करते हुऐ सभी लॉन मेन्टेन किये गए.एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
सलग्न : कार्यक्रम के छायाचित्र
सुनील कुमार
कार्यकम अधिकारी
NSS Unit
GC इसराना
|