आचार - संहिता

1. श्रद्धावान् लभते ज्ञानम् अर्थात् शिक्षा उसी को प्राप्त होती है जो श्रद्धापूर्वक इसे ग्रहण करने की इच्छा करे, अतः शिक्षार्थ आईये, सेवार्थ जाईये

2. समय का पालन जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य हो

3. किसी भी विद्यार्थी या विद्यार्थियों द्वारा किसी विद्यार्थी को मानसिक रूप से, वाचिक रूप से या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना या उससे अभद्र आचरण करना अथवा अभद्र आचरण के लिए विवश करना रैगिंग के अन्तर्गत आता है, जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है और सामाजिक बुराई भी है

4. महाविद्यालय में छात्र/ छात्रा का सभ्य वेशभूषा में आना अनिवार्य है

5. विद्यार्थियों में पारस्परिक सम्बन्ध परमावश्यक है

6. सभी विद्यार्थी शिक्षकों को सम्मान देने की शपथ लेंगे

7. सभी विद्यार्थी राष्ट्रीय ध्वज अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का नम्रतापूर्वक सम्मान करेंगे

8. निरन्तर 6 दिन या मास में 14 दिन अनुपस्थित रहने की स्थिति में छात्र छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। इस स्थिति में 15 दिन के अन्दर केवल एक बार पुनः प्रवेश 500 रूपए दण्ड-शुल्क के साथ लिया जा सकता है

9. महाविद्यालय - सम्पत्ति की सुरक्षा सभी विद्यार्थियों का परम कर्तव्य है

10. महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं द्वारा परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य

11. बाह्य व्यक्ति या छात्र/छात्रा का प्रवेश निषेध है।

12. महाविद्यालय में छात्रों द्वारा मोबाईल का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है

13. किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर प्रवेश निरस्त कर दिया 14 अपने आस-पास किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की सूचना तुरन्त प्राचार्य को दें

15. पुस्तकालय से पुस्तकों / समाचार. पत्रिकाओं सम्बन्धी पत्रों/ जानकारी पुस्तकालयाध्यक्ष / प्रभारी से प्राप्त करें तथा पुस्तकों का नवीनीकरण समय पर करवाए।