Events and Activities Details |
"Nsa mukat Abhiyaan" by NSS &YRC
Posted on 12/08/2024
आज दिनांक 12/08/24 को महाविद्यालय प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर "Say yes to Life, No to Drugs" Drugs Awareness कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बालिन्द्र गुलिया ने की व संचालन सुश्री संगीता रानी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील कुमार ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री दिनेश कुमार प्रभारी यूथ रेड क्रॉस ने भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
NSS Unit द्वारा "Say yes to Life, No to Durgs" हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
|